रेवाड़ी के धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से दो बदमाश हथियार के बल पर छह लाख 44 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए . वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है . धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड स्थित आजाद नगर कॉलोनी में भारत फाइनेंस कंपनी ने अपना दफ्तर खोला हुआ है . कंपनी की ओर से कम ब्याज पर ग्रुप में महिलाओं को लोन दिया जाता है .
बुधवार के दिन कंपनी के शाखा मैनेजर हरनारायण कार्यालय में अकेले थे. उसी समय एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और आरोपियों ने प्रबंधन से लोन लेने को लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी . इसके बाद दोनों युवक ब्रांच मैनेजर के पास ही बैठ गए. बातचीत के दौरान एक आरोपी ने शाखा प्रबंधक पर पिस्टल तान दी और दफ्तर में मौजूद नकदी निकालने को कहा . जिसके बाद बदमाश कैश लेकर फरार हो गए .
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची . आशंका है कि पहले बदमाशों ने रेकी की होगी . जिसके बाद मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया . पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है . और मामले की जाँच की जा रही है .