Home पुलिस हवाई फायर करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

हवाई फायर करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

62
0

हवाई फायर करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना बावल पुलिस ने हवाई फायर करके दहशत फलाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव बघाना निवासी रविन्द्र उर्फ रवि के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता दिनेश सरंपच निवासी अलावलपुर ने पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की दिनांक 29 अगस्त को मै शिव मन्दिर अलवालपुर मे मौजूद था कि समय करीब 03.15 बजे सांयकाल रवि गांव बघाना जाट राजस्थान मोटरसाईकिल पर बीदावास गांव की तरफ से आया और दहशत फैलाने की नियत से हवा मे एक फायर किया और जाट बघाना की तरफ अपनी मोटरसाईकिल लेकर चला गया उसके पीछे एक लड़का और भी बैठा था।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे आरोपी का पता लगाकर मंगलवार को कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि निवासी बघाना जिला अलवर राजस्थान को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। आरोपी से वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल भी पुलिस द्वारा कब्जे मे ली गई है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।