Home पुलिस हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

77
0

हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने हाईवे पर कार मे लिफ्ट देकर हथियार के बल पर युवक से मारपीट करके लूट करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान नूंह जिला के गांव चाहलका निवासी मोहम्मद साहिद व तारीफ तथा नूंह जिला के बडका निवासी मोहम्मद जुनेद के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता उदित असवाल ने अपनी पुलिस मे दी  हुई शिकायत मे बताया की मै कैनकिन होम्स लि0 सोहना रोड़ धारूहेड़ा मे कार्यरत हुँ मै छतरपुर नई दिल्ली मे रहता हूँ। 27 सितम्बर को मै करीब 09.15 बजे गुडंगाव जाने के लिए धारूहेड़ा फ्लाईओवर पर गाड़ी का इन्तजार कर रहा था। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की वैगनार कार मेरे पास आकर रुकी और  गुरुग्राम चलने के लिये पुछा तो मै उसमे गुरुग्राम जाने के लिए बैठ गया। कार मे पहले से ही 4 व्यक्ति चालक सहित बैठे थे। कुछ देर चलने के बाद हिरो कम्पनी के कट से यू-टर्न लिया तो मैने उसका विरोध किया तो उन्होने मुझ से मारपीट शुरु कर दी फिर पिस्तोल निकालकर मेरी कनपट्टी पर लगा दी और मुझसे मेरा मोबाईल फोन और सोने की अगुठी, मेरे डबिट, क्रेडिट कार्ड लेकर उन्होने अलग- अलग ATM से 35,000 रुपये निकाल लिए उसके बाद मुझे मन्नत होटल के पास छोड़ दिया।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे वारदात करने वाले आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 3 आरोपियो मोहम्मद साहिद, तारीफ निवासी चाहलाका , मोहम्मद जुनेद निवासी बडका जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जे से वारदात मे प्रयोग कि वैगनार को कब्जे मे लिया गया है। तीनों आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।