रेवाड़ी से लगते राजस्थान के एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में विपिन नाम का शख्स भी काम करता है। दोनों साथ काम करने की वजह से अच्छी तरह परिचित थे। महिला का आरोप है कि 29 सितंबर को वह कंपनी जाने के लिए रेवाड़ी पहुंची थी। विपिन स्विफ्ट कार लेकर पहुंचा और उसे साथ चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया।
आरोपी ने रास्ते में मांढैया के पास सुनसान जगह गाड़ी को साइड में लगा दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। उस दिन दोनों कंपनी में साथ गए। लेकिन पीड़िता आरोपी की धमकी से डरी-सहमी रही। कई दिनों से डरी-सहमी रहने के कारण परिवार ने जब उससे पूछा तो उसने आपबीती सुनाई।
परिजन शुक्रवार की शाम पीड़िता को मॉडल टाउन लेकर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तुरंत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रही बालवति ने बताया कि अभी आरोपी का नाम ही पता चल पाया है। उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे काबू भी कर लिया जाएगा। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।