Home पुलिस मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

77
0

मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस ने घर मे घुसकर महिला का गलत नियत से हाथ पकड़कर छेडखानी करने व जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाईकिल छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान गोकलगढ निवासी अरविंद मास्टर हाल आबाद उत्तम नगर रेवाड़ी के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की रेवाड़ी जिला कि रहने वाली एक पीड़ित महिला ने पुलिस ने दी अपनी शिकायत मे बताया की दिनांक 17 अक्टूबर शाम 4.30 बजे मै अपने प्लाट मे अकेली थी कि उसी समय अरवींद उर्फ बिल्लु निवासी गोकलगढ़ रेवाड़ी हाल निवासी उतम नगर हमारे घर के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी मे आया और मुझसे पूछे बिना सीधा घर के अन्दर आ गया और मुझसे पुछने लगा कि तेरा पति कहा पर है उस समय अरविंद ने काफी शराब भी पी रखी थी।

जब मैने उसे बताया कि मेरा पती रेवाड़ी गया हुआ है तुम बाद मे आना । उसके बाद मै अंदर टीन के कमरे मे पशुओ को चारा डालने चली गई कि तभी अरविंद भी मेरे पीछे-2 टीन के कमरे मे अंदर आ गया और मेरे साथ गलत काम करने की नियत से मेरा हाथ पकड़कर मुझसे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा तब मैने शोर मचाया तो मेरे लड़का व मेरी सास मुझे छुड़ाने के लिए आई तब वह युवक मेरे प्लाट मे खड़ी हमारी मोटरसाईकिल को लेकर वहां से भाग गया।

पुलिस ने पीड़ित महिला कि शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त आरोपी अरविन्द मास्टर उर्फ बिल्लू निवासी गोकलगढ हाल निवासी उत्तम नगर रेवाड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।