Home पुलिस गौरव मर्डर केस में पुलिस का खुलासा , मां को थप्पड़ मारने...

गौरव मर्डर केस में पुलिस का खुलासा , मां को थप्पड़ मारने से आहत दोस्त ने की थी हत्या

78
0

गौरव मर्डर केस में पुलिस का खुलासा , मां को थप्पड़ मारने से आहत दोस्त ने की थी हत्या

रेवाड़ी में दो दिन पहले हुए पोस्टमैन गौरव मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को काबू किया है । जबकि तीन अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है । पुलिस जांच में सामने आया है कि यादव नगर का रहने वाला नीरज नाम का युवक गौरव का दोस्त था । जिसका करीबन छह माह  पहले गौरव के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था । जिस झगड़े में नीरज की मां को गौरव ने थप्पड़ मार दिया गया था । जिस घटना से नीरज आहत था और उसी के चलते उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया ।

आपको बता दें कि नीरज ने अपने जीजा रविंद्र और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है । जिसमें से रविंद्र को पुलिस ने काबू कर लिया है । रविंद्र ने पूछताछ में बताया है कि एक स्कूटी और बाइक पर सवार होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया ।

ये था मामला

28 वर्षीय गौरव कालूवास गांव का रहने वाला था जो मुंबई में पोस्टमैन की नौकरी करता था । गौरव के भाई की नवंबर माह में शादी है जिसकी तैयारियों के लिए गौरव एक महीने की छुट्टी पर आया हुआ था । दो दिन पहले गौरव शिव कॉलोनी से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था । जहां गोलियां मारकर गौरव की हत्या कर दी गई थी ।

डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि एक आरोपी को काबू कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की धरपकड़ और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है । जल्द फरार आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा ।