Home पुलिस गांव झाबुआ मे टयूबबैलो से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गांव झाबुआ मे टयूबबैलो से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

79
0

गांव झाबुआ मे टयूबबैलो से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

थाना बावल पुलिस ने गांव झाबुआ मे टयूबबैलो से केबल, स्टार्टर व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान थाना बावल के इलाका क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी धनसिंह तथा मोनू के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर को महेन्द्र व भीमसिंह निवासी झाबुआ के टयूबबैलो से मोटर कि केबल, स्टार्टर व अन्य सामान तथा महेन्द्र कि 200 किलो कपास चोरी होने पर महेन्द्र कि शिकाय़त पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने जांच मे कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो धन सिंह तथा मोनू
निवासी जैतपुर बावल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के कब्जा से चोरी की गई केबल भी बरामद कि गई है।