Home पुलिस शहीदो की याद में रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहीदो को दी गई श्रद्धाजंली

शहीदो की याद में रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहीदो को दी गई श्रद्धाजंली

74
0

शहीदो की याद में रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहीदो को दी गई श्रद्धाजंली

21 अक्तुबर का दिन शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपनी ड्युटी का निर्वहन करते हुए देश पर कुर्बान होने वाले शहीदो को श्रद्धाजंली दी जाती है। शहीदो को श्रद्धाजंली देने के लिए रेवाड़ी पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस द्वारा झंडा दिवस मनाकर शहीदो को श्रद्धाजंली दी जाती है।

इस अवसर पर आज 28 अक्टूबर को शहीद स.उप.नि. सुबेसिंह निवासी बास दुदा कि यादगार मे पुलिस चौकी कुण्ड द्वारा सरकारी स्कूल कुण्ड मे कार्यक्रम का आयोजन करके शहीद स.उप.नि. सुबेसिंह की प्रतिमा को पुष्प चढ़ाकर  श्रद्धाजंली दी गई है।

 

इस मौके पर शहीद परिवार के सदस्य, स्कूल स्टाफ व काफी गणमान्य मौजूद लोगो ने भी शहीद कि प्रतिमा पर पुष्प चढाकर शहीर स.उप.नि. सुबेसिंह को श्रद्धाजंली दी है। उन्होने कहा कि शहीदो की कुर्बानी को कभी नही भुलाया जा सकता। शहीदो की बदोलत ही हम आज आजादी की हवा मे सांस ले रहे है तथा दुश्मनो से देश कि सीमांए सुरक्षित है।