Home पुलिस अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

71
0

अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोसली पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को मोटरसाईकिल सहित काबू करके उनके कब्जा से कुल 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान लूखी निवासी महेन्द्र व अजय के रुप मे हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया की पुलिस को गस्त के दौरान व्हीकल चैकिंग करते समय नेहरुगढ़ टी प्वाईंट पर एक मोटरसाईकिल झाडोदा गांव की तरफ आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने मोटसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा करके मोटरसाईकिल को रुकवाकर चैक किया तो मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के बीच मे दो पेटी शराब बरामद हुई। दोनो पेटियो को खोलकर चैक किया तो उसमे कुल 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

 

पुलिस ने दोनो युवको से बारी बारी उनके नाम पते पूछे तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम महेन्द्र निवासी लूखी तथा पीछे बैठे शक्स ने अपना नाम अजय कुमार निवासी लूखी बताया। पुलिस ने बरामद शराब व मोटरसाईकिल को कब्जे मे लेकर आरोपियो के खिलाफ थाना कोसली मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो महेन्द्र तथा अजय कुमार निवासी लूखी को गिरफ्तार कर लिया है।