Home पुलिस पोस्टमैन गौरव की हत्या के मामले में तीन ओर आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमैन गौरव की हत्या के मामले में तीन ओर आरोपी गिरफ्तार

74
0

पोस्टमैन गौरव की हत्या के मामले में तीन ओर आरोपी गिरफ्तार

गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या करने के मामले मे तीन ओर आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले मे एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान धारूहेड़ा की बेस्टेक सोसायटी की बीपीएल हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी अभिषेक उर्फ चीनू, शिव कालोनी निवासी नीरज व राजस्थान के जिला अलवर के गांव खेड़ी चोपानकी निवासी राजू पंजाबी के रुप मे हुई है।

 

शिव कालोनी निवासी नीरज ने 19 अक्टूबर की रात को गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गौरव ने करीब छह माह पहले नीरज की मां को एक विवाद में थप्पड़ मार दिया था। मां को मारे गए थप्पड़
का बदला लेने के लिए नीरज ने अपने जीजा नरेंद्र, दोस्त अभिषेक और राजू के साथ मिल कर गौरव की हत्या की थी। नरेंद्र को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नीरज और उसके साथी फरार चल रहे थे।

 

मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले मे सलिंप्त आरोपी राजू पंजाबी निवासी खेडी चोपांकी जिला अलवर को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो अभिषेक उर्फ चिन्नू निवासी हाऊसिंग बोर्ड BPL बैस्टैक सोसायटी धारूहेड़ा तथा नीरज निवासी शिव कालोनी गली न. 03 रेवाडी को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार कर लिया है। तीनों आरोपियो को अदालत मे पेश करके 03 के रिमाण्ड पर लिया गया है।