साईबर क्राईम थाना साउथ रेन्ज, रेवाड़ी की टीम की तरफ से चलाए जा रहे साईबर जागरुकता अभियान के तहत आज राज इण्टरनैशनल सीनियर सकैण्डरी स्कूल मे साईबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरुकता
अभियान मे टीम के सदस्यो P/SI राहुल, सि0 रोहित , सि0 नसीब वा पवन कुमार साईबर एकसपर्ट द्वारा छात्रों को संबोधित करके साईबर क्राईम के अपराध से बचने के तरीके सांझा किये गये।
संबोधन के बाद अज्ञात डिवाईस को अपने मोबाईल डिवाईस या अपने कम्यूंटर से कनेक्ट करने पर होने वाले साईबर क्राईम के बारे मे विद्यार्थियों कि प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी करवाई गई।