रबी की फसल की बिजाई के लिए डीएपी खाद की किल्लत अभी बरक़रार है. जिसकी वजह से किसान परेशान है. खाद की बढती मांग के बीच डीएपी की कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आ रही थी . जिसको लेकर जिला प्रशासन ने राजस्थान की सीमाओं पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर विशेष निगरानी करने के आदेश दिए थे . ताकि हरियाणा से डीएपी राजस्थान में ना जा पायें. रेवाड़ी – कोटकासिम रोड़ पर हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर स्थित बोलनी पुलिस नाके पर भी चेकिंग की जा रही है.
जहाँ वाहनों की आवाजाही पर नजर रखते हुए चेकिंग की जा रही है. बोलनी नाके के ड्यूटी मजिस्ट्रेट मंजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा से खाद राजस्थान में ना जायें उसके लिए निगरानी की जा रही है. आपको बता दें कि जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह डीएपी खाद की आपूर्ति पर नजर रखने और कालाबाजारी रोकने को लेकर कई बार बैठके कर चुके है. जिन्होंने राजस्थान की सीमाओं पर निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त की थे.