Home पुलिस बढ़ रही चोरी की वारदातें : रेवाड़ी शहर की दो दूकानों में...

बढ़ रही चोरी की वारदातें : रेवाड़ी शहर की दो दूकानों में चोरी

66
0

बढ़ रही चोरी की वारदातें : रेवाड़ी शहर की दो दूकानों में चोरी

रेवाड़ी में चोरी की वारदातें बढती जा रही है. बीती रात भी चोर शहर के अपना बाजार स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों का सामान लेकर फरार हो गए. जबतक दिन निकला तो पता चला की दुकानों में चोरी हो गई है. रेवाड़ी शहर के अपना बाजार स्थित राहुल ने मोनिस्टर नाम से गरामेंट्स शॉप की हुई है. उसके साथ ही एक दूकान में चिमन लाल शैलून चलाते है.

 

बीती रात दोनों दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान लेकर फरार हो गए . राहुल ने बताया कि कपड़ो और जुत्तों की चोरी हुई है, और एक दिन पहले ही वो नया माल लेकर आये थे . राहुल के मुताबिक़ करीबन 40 -50 हजार रूपए का सामान चोर चोरी कर ले गए . वहीँ चिमन लाल ने बताया कि करीबन 2 हजार रूपए का शैलून का सामान चोरी हुआ है.

इस मामले में सुबह किसी ने शटर के ताले टूटे देखे तो दूकान मालिकों को सूचना दी गई. जिसके बाद 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि पुलिस मौके पर आई और शिकायत लेकर चली है. जिसने मौके पर कोई छानबीन नहीं की.

आपको बता दें कि रेवाड़ी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. एक सप्ताह में शहर के कमला प्लैस , काठ मंडी में भी चोरी की वारदातें हो चुकी है. जिन मामलो में अभीतक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. ऐसे में दुकानदारों को हमेशा टेंशन रहती है कि कभी उनकी दूकान पर चोर हाथ साफ़ ना कर जायें.