Home पुलिस गौ भक्तो ने 10 गौ वंशों को कराया मुक्त, एक तस्कर काबू

गौ भक्तो ने 10 गौ वंशों को कराया मुक्त, एक तस्कर काबू

67
0

गौ भक्तो ने 10 गौ वंशों को कराया मुक्त, एक तस्कर काबू

रेवाड़ी में गौ भक्तों ने 10 गौ वंशों को मुक्त कराकर एक गौ तस्कर को पुलिस के काबू कराया है. जबकि उसके अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. पकड़ी गई कैंटर में 6 गाय और 4 बछड़े ठूंस –ठूंस कर भरे हुए थे . जिसमें एक गौ वंश की मौत भी हो गई. आपको बता दें कि मानेसर बजरंग दल की टीम को सूचना मिली थी कि झज्जर से धारूहेड़ा होते हुए गौ तस्करों की गाड़ी मेवात की तरफ जा रही है.

 

जिस सूचना पर रेवाड़ी बजरंग दल की टीम सक्रीय हुई. और धारूहेड़ा के जीतपुरा के पास बताई गई कैंटर को रुकवाने की कोशिस की गई . लेकिन गौ तस्करों ने गाड़ी को गाँव के कच्चे रस्ते से भगाने को कोशिश की . जिसके बाद काफी पीछा करने के बाद गौ क्रांति टीम प्रदीप डागर , गौरव रेवाड़ी टीम , भोकल पटौदी टीम मानेसर टीम मोनू मानेसर , पलवल शैलेंद्र हिंदू टीम सभी ने मिलकर गाड़ी को पकड़ा और भागते हुए एक गौ तस्कर को भी काबू कर लिया. जिसके अन्य साथ मौके से भाग निकले .  जिस मामले में गौ भक्तों ने पुलिस को सूचना दी . पकड़ी गई गाडी को चेक किया गया तो उसके 10 गौ वंशों को ठूंस –ठूंस कर भरा हुआ था. जिन्हें गाडी से निकालकर धारूहेड़ा नंदीशाला में भेज दिया गया है.

 

वहीँ पकडे गए गौ तस्कर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर काबू कर लिया है . पकड़ा गया आरोपी 22 वर्षीय तारीफ तावडू का रहने वाला है.  पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. कि वो कहाँ से गौ वंशों को लेकर आये थे और कहा लेकर जाने वाले थे . और उसके साथ भागने वाले आरोपियों में कौन –कौन लोग शामिल है.