थाना साईबर क्राईम साउथ रैंज रेवाङी ने धोखाधड़ी करके बैंक से नकदी निकालने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के लिसाड़ी गेट के मोहल्ला आशियाना निवासी नाजिम के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जा से 63 फर्जी आईडी, 11 पासबुक, 19 एटीएम कार्ड, 16 बैंक चैक बुक, 7 मोबाइल फोन व 9 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि गुरुग्राम जिले के सिकंदरपुर निवासी भूपेन्द्र ने जानकारी देते हुए बतलाया कि मैंने अपने साथ मेरे साथी गाँव खरखड़ा धारूहेड़ा निवासी राकेश कुमार के साथ मिलकर एक रजिस्टर्ड फर्म साई पोलिपैक एण्ड ट्रेडिंग कं0 जलियावास रेवाङी में खोली हुई है। जिसका हमने फर्म के नाम बनीपुर चौक स्थित इंडियन बैंक में खाता भी खोला हुआ है। इस खाते में मेरे पार्टनर राकेश कुमार का मोबाईल नं. रजिस्टर्ड करवाया हुआ है। जिसमें मैं भी पैमेंट करता हूँ लेकिन OTP रजिस्टर्ड नं. पर आता है। गत 29 अगस्त को रजिस्टर्ड नंबर पर सुबह 11.00 बजे NO नेटवर्क शो कर रहा था तथा हम रविवार को छुट्टी होने के कारण नई सिम निकलवा नही पाए। अगले दिन जब मैंने सिम निकलवाई ।
इसके बाद 31 अगस्त को सिम एक्टिवेट होने के बाद मैने अपने फोन से नेट बैंकिग से फार्म के खाते में पैसे चैक किये तो उसमें बैलेस कम दिखा रहा था। उसके पश्चात हम दोनो बैंक गये तो A/C स्टेटमैंट में वही अमाउंट शो कर रहा था , जिसमे दिनांक 29.08.2021 को खाते से 12 लाख व दिनांक 30.08.2021 को 8 लाख बिना OTP के धोखाधङी से निकाल लिए गए। पुलिस ने भूपेन्द्र की शिकायत पर धोखाधडी करके खाते से पैसे निकालने का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी नाजिम पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला आशियाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जा से कब्जा से 63 फर्जी आईडी, 11 पासबुक, 19 एटीएम कार्ड, 16 बैंक चैक बुक, 7 मोबाइल फोन व 9 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।