Home पुलिस पूर्व पार्षद का गन प्वाइंट पर अपहरण

पूर्व पार्षद का गन प्वाइंट पर अपहरण

59
0

पूर्व पार्षद का गन प्वाइंट पर अपहरण

रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में घर के बाहर टहल रहे एक पूर्व पार्षद को कार सवार बदमाशों ने पिस्टल प्वाइंट पर किडनैप कर लिया। उसके बाद बदमाश उसे गांव भगवानपुर की बणी में ले गए। वहां उसे लाठी-डंडों से अधमरा करके मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने एक नामजद समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की है।

 

धारूहेड़ा के हरीनगर में रहने वाले विक्रम पुत्र जगदीश वार्ड नंबर-14 से पार्षद रहे हैं। शनिवार की शाम वह घर के पास ही सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक नीले रंग की कार में सवार होकर 5 बदमाश आए। इससे पहले वह कुछ समझ पाता, एक बदमाश ने पिस्टल निकाल उसकी कनपटी पर लगा दी और उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया। बदमाशों ने गाड़ी को लॉक कर शीशे बंद कर लिए। उसके बाद बदमाश उन्हें भगवानपुर की बणी में ले गए। वहां लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। करीब 20 मिनट तक बदमाश उन्हें बुरी तरह पीटते रहे। उसके बाद अधमरा समझकर उसे छोड़कर फरार हो गए। विक्रम ने बताया कि बदमाश उसे व उसके परिवार को मारने की धमकी दे रहे थे।

 

विक्रम के अनुसार वारदात में गांव भगवानपुर निवासी अनिल यादव शामिल था। उसके अलावा वह किसी भी आरोपी को नहीं पहचान पाया। उसने किसी प्रकार धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद विक्रम के अनुसार, आरोपी अनिल यादव ने धारूहेड़ा में किसी गरीब लड़के को पैसे दिए हुए थे। वह पैसे देने में असमर्थ है, जिसके चलते उन्होंने अनिल से बात करके कुछ दिन की मोहलत देने की बात की थी। इतना ही नहीं लड़के द्वारा पैसे नहीं देने पर पूर्व पार्षद ने अपनी तरफ से पैसे लौटाने की बात की थी। पूर्व पार्षद का कहना है कि इसी की रंजिश पाले अनिल यादव ने अपने साथियों के साथ अपहरण करके उसे बुरी तरह पीटा।