Home पुलिस अलख जगाने निकली महिला पुलिस की साइकल यात्रा

अलख जगाने निकली महिला पुलिस की साइकल यात्रा

66
0

अलख जगाने निकली महिला पुलिस की साइकल यात्रा

महिला अपराधों में कमी लाने के लिए और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा पुलिस की महिला पुलिस टीम  प्रदेश भर के अलग –अलग जिलों में जाकर अलख जगा रही है. और मंगलवार को ये टीम साइकल यात्रा के दौरान रेवाड़ी पहुंची ..जहाँ मसानी गाँव के स्कूल और रेवाड़ी शहर केएलपी कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

 

आपको बता दें कि 16 सदस्य महिला पुलिस की टीम ने 15 नवम्बर को पंचकुला से साइकल पर सवार होकर जागरूक नारी शक्ति हमारी स्लोगन के साथ जागृति यात्रा शुरू की थी. जो अबतक प्रदेश के 12 जिलों में पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम कर चुकी है.  सोमवार को ये यात्रा मेवात में थी और आज मंगलवार को रेवाड़ी पहुंची ..जो रेवाड़ी से अब कल नारनौल के लिए रवाना होगी.

 

महिला पुलिस टीम ने स्कूल कॉलेज में पढने वाली छात्राओं को कहा कि अगर वो अपराध होने पर चूप रहेगी तो अपराध बढ़ता जाएगा. इसलिए शुरुआत में ही अपनी आवाज उठायें. टीम ने महिला अपराध से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों और महिलाओं की मदद के लिए चलायें जा रहे प्लेटफार्म की भी जानकारी दी . जैसी महिला हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके और दुर्गा शक्ति एप के जरिये महिलाएं मदद ले सकती है. इसके आलावा वन स्टॉप सेंटर और डिस्टिक लीगल सर्विस एथ्योर्टी की तरफ से मिलने वाली क़ानूनी सहायता की भी छात्राओं को जानकारी दी गई.

केएलपी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में बैठे लड़कों से महिला पुलिस टीम ने अपील की है कि वो अनजाने में या अपनी मनचली हरकतों के कारण अपराध कर देते हो .. इसलिए जरुरी है कि ऐसी कोई हरकत ना करें जो की अपराध की क्षेणी में आती हो.  इस मौके पर साइबर क्राइम के साथ होने वाले अपराधों के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया गया.