थाना रोहड़ाई पुलिस ने राह चलते युवक का मोबाइल छीनकर ले जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अहमदपुर पड़तल निवासी विपिन व गुडीयानी निवासी अमनदीप के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गाँव पहराजवास निवासी देवेन्द्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को दोपहर बाद मै अपने घर आ रहा था। रास्ते में पाल्हावास नहर के पास एक मोटरसाईकिल पर दो युवक सवार होकर आए और मेरे हाथ से मेरा फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
आज पुलिस को सुचना मिली कि दो लड़के जिन्होंने छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था वो दोनों लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर कोसली से पाल्हावास की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करके मोटरसाईकिल सवार दोनो संदिग्ध लड़कों को रुकवाया तथा उनसे पूछताछ करने व तलाशी लेने पर छीना गया मोबाइल उनके पास से बरामद हो गया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।