कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसके लिए अब एसपी राजेश कुमार ने थाना व चौकी प्रभारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन भी करने के आदेश दिए गए हैं।
यह टीमें भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूल, औद्योगिक संस्थानों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराएगी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर थाना व चौकी प्रभारियों से रोजाना रिपोर्ट भी मांगी गई है। इसके लिए रोजाना किए गए चालानों की रिपोर्ट भी पुलिस कंट्रोल रूम में देनी होगी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पुलिस विभाग ने मास्क को लेकर सख्ती की थी।
रोजाना मास्क के चालान किए गए थे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों व शादी समारोह में अधिक संख्या होने पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जा सके। अब कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने फिर से दहशत बढ़ा दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान किए जाए।