गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान सेक्टर 6 धारूहेड़ा के महेश्वरी निवासी योगेश उर्फ बुलट के रूप में हुई है। पुलिस मामले में चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 19 अक्टूबर की रात को गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गौरव ने कुछ समय पहले नीरज की मां को एक विवाद में थप्पड़ मार दिया था। मां को मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए नीरज ने अपने जीजा नरेंद्र, दोस्त अभिषेक और राजू के साथ मिल कर गौरव की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपी नरेन्द्र, राजू पंजाबी, अभिषेक उर्फ चिन्नू व नीरज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी योगेश उर्फ बुलट निवासी महेश्वरी सेक्टर 6 धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।