पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशा निर्देश पर डहीना पुलिस चौकी ने पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 70000/- रूपये बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कंवाली निवासी रामपाल, कोसली निवासी कालूराम, सादतनगर निवासी परविंदर, टूमना निवासी राजकुमार, झज्जर जिले के खानपुर खुर्द निवासी जसवंत व सुरेंदर तथा दडोली निवासी रामबिलास के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि रात गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कंवाली गांव के खेत में बने एक कमरे में ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वहाँ कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे दांव पर लगा कर जुआ खेलते हुए दिखाई दिये।
पुलिस ने उन सभी को काबू करके उनका नाम-पता पूछा तो उन्होने अपना नाम रामपाल, कालूराम, परविंदर, राजकुमार, जसवंत, सुरेंद्र व रामविलास बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जा से कुल 70000/- रुपये व अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।