शहर में सर्कुलर रोड़ पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए शुरू किया गया वन वे पायलट प्रोजेक्ट 10 दिसंबर तक जारी रहेगा । 10 दिसंबर को उपायुक्त यशेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी । बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सुझाव को भी रखा जाएगा।
बैठक के उपरांत शहर में शुरू किए गए वन वे प्रोजेक्ट पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि वन-वे सिस्टम लागू करने के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और लोगों ने भी इसे सराहा है । स्थानीय लोग वन-वे को और अच्छी तरह लागू करने के लिए अपने सुझाव दे रहे हैं । आगामी 10 दिसंबर को होने वाली बैठक में स्थानीय लोगों के सुझाव को भी शामिल किया जाएगा ।
शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा होगी । इस बैठक में पूरी समीक्षा के बाद ही वन-वे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि वन वे के दौरान पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।