Home पुलिस रेवाड़ी में युवक की निर्मम हत्या

रेवाड़ी में युवक की निर्मम हत्या

69
0

रेवाड़ी में युवक की निर्मम हत्या

रेवाड़ी में एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. जहाँ अज्ञात लोगों ने भवनीश नाम के युवक का गला काटकर और सिर पर इंट-पत्थर से वार करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने गाँव के ही एक युवक पर साजिश कर हत्या कराने का आरोप लगाया है. वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक़ 22 वर्षीय भवनीश गाँव गोकलगढ़ का रहने वाला था और आज सुबह दो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद गाँव के ही खंडहर नुमा मकान में खून से लथपथ हालात में भवनीश का शव मिला है. सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

रेवाड़ी में युवक की निर्मम हत्या

भवनीश के चाचा रजनीश शर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले भवनीश का गाँव के ही एक लड़के दीपक के साथ झगडा हुआ था. उन्हें शक है कि दीपक ने ही साजिश के तहत भवनीश की हत्या कराई है.

वहीँ पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जाँच की जा रही है. जिन लोगों में शक जताया गया है उनसे पूछताछ की जायेगी. और जल्द हत्यारों को काबू किया जाएगा.