रेवाड़ी :शहर थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर जिले के खैरथल निवासी मोहन के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया रामगली बारा हजारी निवासी सुरेश ने शिकायत दी की 15 अगस्त को मैं स्काई वर्ल्ड स्कूल के पास अपनी स्कूटी खड़ी करके अपने खेत देखने गया था। वापिस आने पर देखा तो मेरी स्कूटी वहां नहीं मिली।
पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने में मामले में आरोपी मोहन को गिरफ्तार करके चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली।