Home पुलिस रेवाड़ी :दोस्त की हरकतों से परेशान दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की...

रेवाड़ी :दोस्त की हरकतों से परेशान दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की हत्या

75
0

रेवाड़ी :दोस्त की हरकतों से परेशान दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की हत्या

रेवाड़ी के गोकलगढ़ में हुए भवनीश मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए दोनों युवक भवनीश के दोस्त थे, लेकिन दोनों आरोपी अपने दोस्त भवनीश की हरकतों से परेशान थे, जिन्होंने भवनीश से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची थी.

 

रेवाड़ी पुलिस के गिरफ्त में खड़े मनोज और यश नाम के इन दोनों दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त भवनीश की निर्मम हत्या की थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी भवनीश की हरकतों से परेशान थे. भवनीश अक्सर मनोज और यश के साथ मारपीट करता था और कुछ समय पहले भवनीश ने आरोपी की बहन के साथ छेड़छाड़ भी की थी. जिससे मनोज और यश दोनों में गुस्सा था . इसी गुस्से के चलते दोनों ने भवनीश को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

 

आपको बता दें कि 14 दिसंबर की सुबह मनोज और यश ने फोन करके अपने दोस्त भवनीश को गोकलगढ़ गाँव के ही एक खंडहर नुमा मकान में बुलाया था. थोड़ी देर बाद ही परिजनों को पता चला की भवनीश का शव खंडहर मकान में पड़ा हुआ है. उस समय साफ़ नहीं था की हत्या किसने की और हत्या के पीछे क्या वजह रही. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जाँच आगे बढ़ाई और शक के आधार पर मनोज और यश से पूछताछ की गई. जिसमें दोनों ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया. दोनों ने दरात्ती से भवनीश का गला रेतकर और पत्थर से सिर को कुचलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के खून से सने कपडे भी बरामद कर लिए है.