शहर के भाड़ावास फाटक पर ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण होना है। हरियाणा रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएसआरडीसी) द्वारा अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। एचएसआरडीसी की ओर से भाड़ावास रोड फाटक से भारी वाहनों, हल्के वाहनों व दोपहिया वाहनों के लिए के लिए भाड़ावास फाटक पर एंट्री बंद कर दी गई है।
फाटक के बंद होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है। डायवर्ट किए गए रूट के अनुसार भाड़ावास, सुलखा व शाहजहांपुर सहित इस मार्ग पर स्थित गांवों की तरफ जाने के लिए वाहन चालक अग्रसेन चौक स्थित पशु अस्पताल के साथ बने रोड से फाटक पार कर गांव रामपुरा होते हुए वापस परशुराम कालोनी के निकट इसी मार्ग पर जा सकेंगे।
इसी प्रकार शाहजहांपुर रोड से शहर की तरफ आने वाले वाहन परशुराम कालोनी से बाएं मुड कर गांव रामपुरा होते हुए पशु अस्पताल के निकट अग्रसेन चौक पर आ सकेंगे।