Home पुलिस रेवाड़ी: पहचान छुपाकर रह रहे बंगलादेशी परिवार को 10 महीने की कैद...

रेवाड़ी: पहचान छुपाकर रह रहे बंगलादेशी परिवार को 10 महीने की कैद व 500 रूपए जुर्माना

67
0

जिला पुलिस द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर गांव नाहड़ स्थित ईंट-भट्ठा पर पहचान छुपा कर रहने वाले दंपती को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल की अदालत ने दोषी करार देते हुए दस महीने की कैद और 500 रुपये जुर्माना की सजा दी है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषियों को 15 दिन की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

 

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि फैंड्रस ईंट भट्टा नाहड पर एक बंगलादेशी परिवार काम करता है। सूचना के आधार पर फैन्ड्रस ईट भट्ठा नाहड पर पहुंचकर वहां उपस्थित कुछ मजदूरों से गहनता से पूछताछ शुरू की गई। इन मजदूरों में से एक व्यक्ति ने अपना नाम आजीद व पिता का नाम सतार उर्फ मंडल गांव नाहरगंज थाना नागेश्वरी जिला कुंडीग्राम बंगलादेश बताया है तथा बताया की मेरे साथ मेरी पत्नी रोहिमा तथा चार बच्चे है। पुलिस ने भारत की नागरिकता या नागरिक होने का अपना पहचान पत्र मांगा तो ये अपना कोई पहचान पत्र पेश नहीं किया और ना ही भारत में आने के लिए अपना पासपोर्ट व वीजा पेश किया जो आजीद सहित कुल 6 व्यक्तियों के साथ बिना पासपोर्ट वीजा, बिना किसी प्रमाण पत्र के भारत में नाजायज तौर पर रहकर धारा 13,14 FOREIGNERS ACT 31, 1946 का जुर्म किया है।

 

 

जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया। पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दोनों पति-पत्नी को देश में गैर कानूनी तरीके से रहने का दोषी करार दिया। न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल की अदालत ने दोनों को दस माह की कैद और 500 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।