रेवाड़ी शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के सर्कुलर रोड़ को वन-वे करके राहत देने की कोशिश की गई थी । लेकिन बिना इंतजाम वन-वे नियम लागू करने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना परेशानी झेल रहे शहरवासियों की समस्याओं को लेकर आज सभी नगर पार्षद एकजुट हुए और नगर परिषद हॉल में बैठक की गई । जिसपर बिना इंतजाम वन-वे करने पर रोष जाहिर कर पार्षदों ने सुधार के लिए अपने सुझाव रखें ।
बैठक में कुछ पार्षद वन-वे के पक्ष में तो कुछ पार्षद टू-वे के पक्ष में नजर आयें. लेकिन सभी पार्षदों ने ये जरुर कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें। निजी संस्थानों से पार्किंग की व्यवस्था कराएं । ट्रैफिक लाइट्स को ठीक कराएं , सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएं।
पार्षदों ने कहा कि वन वे लागू करने से पहले किसी से पूछा नहीं गया । नगर पार्षदों से सुझाव लेकर और उचित इंतजाम करके वन वे लागू करना चाहिए था । लेकिन ऐसा नहीं किया गया । जिसके कारण हादसे बढ़ रहे है । निजी संस्थानों ने सड़क पर और कब्जा कर लिया है। वहीं कुछ पार्षदों ने कहा की वन-वे का नियम जनता पर प्रशासन थोपे ना , प्रशासन टू वे करें और उचित इंतजाम करें ।
आपको बता दें कि 15 सालों में दो बार शहर में ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई। लेकिन दोनों बार नगर परिषद ने जनता के पैसे को बर्बाद किया है । इसके अलावा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जो इंतजाम पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से कराने चाहिए थे वो नहीं कराए गए। जिसके कारण भी ज्यादा परेशानी लोगों झेलनी पड़ रही है।