Home पुलिस मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

78
0

मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार

थाना खोल के अन्तर्गत डहीना चौकी पुलिस ने मकान में घुसकर सोना चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान झज्जर जिले के साल्हावास निवासी मोंटी उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस मामले में पांच आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है।

 

जांचकर्ता ने बताया  की कृष्ण लाल पुत्र दाताराम निवासी डहीना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 15/16 अक्टूबर की रात को मै व मेरी पत्नी शारदा, पोता व पोती बैठक में सो रहे थे। कुणाल व उसकी पत्नी ललिता मकान के अन्दर कमरे में सो रहे थे। जब सुबह मै व मेरी पत्नी उठे तो बैठकर के बाहर निकलकर मेन गेट का ताला खोला तो अन्दर से कुन्दी लगी हुई पाई। फिर मैंने अपनी पुत्रवधु ललिता को फोन किया तो उसने भी उठकर अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ पाया। दरवाजे के साथ मे जंगले मे कूलर वाली जगह से निकलकर मेरी पुत्रवधु ने कुन्दी खोली और मैं व मेरी पत्नी व पुत्रवधू ललिता व मेरे लड़के कुणाल ने अन्दर जाकर कमरे में देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

 

पुलिस ने दाताराम और कृष्णलाल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच में त्वरित कार्यवाही करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर मामले में छठे आरोपी मोंटी उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों सुमेर, बलजीत, रमेश व रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।