Home पुलिस डिपो होल्डर पर गरीबों का राशन डकारने का आरोप

डिपो होल्डर पर गरीबों का राशन डकारने का आरोप

71
0

डिपो होल्डर पर गरीबों का राशन डकारने का आरोप

रेवाड़ी के गाँव नागल जमालपुर के दर्जनभर ग्रामीण आज जिला सचिवालय पहुंचे और जिला प्रशासन से गाँव के सरकारी राशन डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि डिपो होल्डर ने फर्जी इंट्री दिखाकर उन्हें मिलने वाले राशन को डकार लिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएम विंडो और जिला उपायुक्त को की है.

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि नवम्बर माह और पिछले छह महीनों से सरकार द्वारा महीने में दो बार राशन वितरण किया जा रहा है. जिसमें एक फ्री और एक सरकार के निर्धारित बहुत कम रेट पर राशन दिया जा रहा है. लेकिन उन्हें डिपो होल्डर ने फ्री मिलने वाले राशन को उन्हें दिया. उन्होंने जब ऑनलाइन राशन वितरण प्रकिया को देखा तो पता चला कि डिपो होल्डर ने फर्जीवाड़ा किया हुआ है.

 

 

आपको बता दें कि सरकार भले ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली लागू करके राशन वितरण में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश कर रही हो लेकिन कई जगह भ्रष्ट अधिकारी – कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके डिपो होल्डर फर्जीवाड़ा कर रहे है. हाल में हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी राज्यमंत्री ओपी यादव के सामने इसी ही एक गाँव से शिकायत आई थी. जिसमें डिपो होल्डर ने कोरोना काल में मिलने वाले गरीबों के राशन को डकार लिया था और जाँच के बाद आरोपी सही भी पाए गए थे. इसपर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए थे. ऐसे में जरुरी है कि इस मामले की भी जाँच करके दोषी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएँ.