सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस अवैध देशी रिवाल्वर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर जिले के चील घटाल निवासी राहुल खान के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की एक लड़का भिवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ यामहा मोटरसाइकिल से आ रहा है। जिसके पास अवैध देशी रिवाल्वर है।
सुचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 4-6 के कट पर नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर में भिवाड़ी की तरफ से एक लड़का यामहा मोटरसाइकिल पर धारूहेड़ा की तरफ आता दिखाई दिया तथा नाकाबंदी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर भागने लगा। जिसको पुलिस ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल खान निवासी चील घटाल जिला अलवर राज. बताया।
पुलिस ने आरोपी राहुल खान की तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से एक देशी रिवाल्वर बरामद हुई। जिसका आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी राहुल खान को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी से बरामद देशी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया।