Home पुलिस नाबालिग बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

76
0

नाबालिग बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

माडल टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय बच्चे को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने और  उसे शराब पिला कर यौन उत्पीड़न करने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बच्चे के गांव का ही रहने वाला है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने कहा था कि दस दिसंबर को गांव में चाक पूजन का कार्यक्रम था। उनका 12 वर्षीय बेटा भी वहां मौजूद था। गांव निवासी तीन युवक उनके बच्चे को अपने साथ ले गए। बच्चे के नहीं मिलने पर उन्होंने तलाश की तो पता लगा कि गांव के तीन युवक मोटरसाइकिल पर अपने साथ लेकर गए है। परिजनों को बच्चा एक सुनसान जगह पर मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। तीनों ने बच्चे को पहले जबरदस्ती शराब पिलाई फिर उसके साथ गलत काम किया। आरोपियों ने बच्चे की फोटो भी ले ली। 16 दिसंबर को पता लगा कि आरोपियों ने बच्चे की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल दी।

 

 

जानकारी सामने आने पर परिवार वालों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, यौन शोषण करने व और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार की शाम एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।