थाना रामपुरा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करके नकदी से भरा पर्स छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी मोहन उर्फ मौजी के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि यूपी निवासी विष्णु कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि मैं कुतुबपुर में किराए पर रहता हूं। 25 नवम्बर की रात जब मेरा दोस्त मैना कमरे पर नहीं आया तो मैं अपने अन्य दोस्तों के साथ उसे ढूंढने के लिए गोपाल देव चौक की तरफ जा रहा था। जब हम दयानंद गौशाला के पास पहुंचे वहां हमे मनीष सैनी मिला। उसने हमें बताया कि मैना भैरो मंदिर कुतुबपुर में सो रहा है। जब हम चारो मनीष सैनी के साथ भैरो मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर 3-4 लड़के और आ गये। उन्होंने हमारी जेब से पैसे निकालने को कहा। तभी मेरे तीन दोस्त डर के मारे वहाँ से भाग गए लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मारपीट करके मेरी जेब से मेरा पर्स निकाल लिया जिसमे करीब 16000/- रूपये, मेरा आधार कार्ड व अन्य कागजात थे। इसके बाद वो मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने विष्णु कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान थाना रामपुरा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपियों मनीष उर्फ चाचीवाला, शिवम उर्फ रोहन, पवन उर्फ झामली व चन्दन उर्फ भीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा उनके कब्जे से 11650/- रूपए बरामद किए थे। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने मामले में संलिप्त पांचवे आरोपी रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी मोहन उर्फ मौजी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2500/- रूपए बरामद किए है। मामले में पुलिस आरोपियों से अब तक कुल 14150/- रूपए बरामद कर चुकी हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।