रेवाड़ी – दिल्ली रोड पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी का टायर फटकर दूर जाकर गिरा. गाड़ी में दो लोग सवार थे. जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच कर रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम नम्बर एक आईटेन कार धारूहेड़ा से रेवाड़ी की तरफ आ रही थी.
जिसके पीछे से आ रहे डम्पर ने दिल्ली रोड पर नहर के पास कार को साइड से टक्कर मारी . ये टक्कर कितनी भयंकर थी उसका अंदाजा और कार की हालात को देखकर समझ सकते है. हादसे के तुरंत बाद कार में सवार दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. और पुलिस को सुचना दी गई .
सुचना के बाद मौके pपर पहुंची पुलिस ने डम्पर को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है.