Home पुलिस फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार की लूट

फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार की लूट

66
0

फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी से 1 लाख 20 हजार की लूट

रेवाड़ी में अज्ञात बदमाश फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से एक लाख बीस हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. कर्मचारी रिकवरी का काम करता है जो रूटीन की किस्तों को लेकर वापिस लौट रहा था कि बदमाशों का शिकार हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है.

 

जानकारी के मुताबिक यूपी के आगरा का रहने वाला पवन कुमार रेवाड़ी स्थित सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता है। उसकी कंपनी ग्रामीण महिलाओं के ग्रुप को ऋण देती हैं। मंगलवार को वह रेवाड़ी के बावल एरिया में पड़ने वाले गांव रायपुर, झाबुआ, लोढ़ोत, किशनपुरा से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए एकत्रित करने के बाद बाइक से वापस गांव शेखपुर आ रहा था।

बैग में नकदी रखी हुई थी। इसी बीच उसके पीछे बाइक पर आ रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया। नीचे गिरते ही नकदी से भरा बैग भी गिर गया। इससे पहले पवन उठकर कुछ समझ पाता दोनों बदमाशों ने नकदी से भरा बैग अपने कब्जे में लिया और फरार हो गए।

बैग में 1 लाख 20 हजार की नकदी के अलावा बाइक के कागजात, एक टेब व अन्य सामान था। उसने खड़े होकर कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। पवन ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने पूरे एरिया में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने वारदात स्थल पर बारीकी से जांच करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

बावल पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पवन के बारे में पहले से जानकारी थी। संभवता बदमाश काफी समय से उसकी रेकी कर रहे थे। साथ ही बदमाशों को पवन के आने-जाने वाले रास्ते की पूरी जानकारी थी। तभी सुनसान एरिया देख वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।