Home पुलिस अवैध हथियार रखने वाला काबू, पिस्टल और कारतूस बरामद

अवैध हथियार रखने वाला काबू, पिस्टल और कारतूस बरामद

73
0

अवैध हथियार रखने वाला काबू, पिस्टल और कारतूस बरामद

रेवाड़ी पुलिस ने जिले में आने वाले अवैध हथियारों को रोकने के लिए और अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है. बीती रात भी धारूहेड़ा सीआईए पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को काबू किया है. जिसके पास से एक पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किये है. गिरफ्तार किये गए आरोपी  की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव बधराना निवासी कमल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि गाँव बधराना निवासी कमल गाँव टांकडी से अपने गाँव की ओर पैदल जा रहा है तथा उसके पास अवैध हथियार है।

 

मिली सुचना के आधार पर सीआईए धारूहेड़ा पुलिस की टीम रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो बताए के हुलियानुसार एक लड़का पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को सामने देखते ही वह लड़का भागने लगा। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस लड़के को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम कमल गाँव बधराणा जिला रेवाडी बतलाया। इ

 

सके बाद पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि नववर्ष से आज दसवें दिन भी रोजाना पुलिस रेवाड़ी के अलग अलग स्थानों से अवैध हथियारों को बरामद कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.