Home पुलिस दूसरे के आधार कार्ड पर सिम निकलवाने के मामले में मोबाइल स्टोर...

दूसरे के आधार कार्ड पर सिम निकलवाने के मामले में मोबाइल स्टोर संचालक गिरफ्तार

65
0

दूसरे के आधार कार्ड पर सिम निकलवाने के मामले में मोबाइल स्टोर संचालक गिरफ्तार

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ग्राहक के आधार कार्ड पर फर्जी सिम जारी करवाने के मामले में मोबाइल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान माजरा भालखी निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता एएसआई सुरेश ने बताया की सरस्वती विहार रेवाड़ी निवासी दुष्यंत ने शिकायत दी की मै मार्च/अप्रैल 2021 में अपने मोबाईल नम्बर को पोर्ट करवाने के लिए शिवम कॉम्पलैक्स, गढ़ी बोलनी रोड़, रेवाड़ी में देवेन्द्र के पास उसकी दुकान पर गया था। उसने मुझसे मेरा आधार कार्ड मांगा तो मैने अपना आधार कार्ड उसे दे दिया।

 

 

थोड़ी देर बाद उसने कहा कि सर्वर डाउन है, इतने मे मेरे पास फोन आ गया और मैं बात करता करता अपने घर आ गया। घर आकर मुझे आधार कार्ड का ध्यान आया तो मैंने उसके पास फोन किया तो इसने कहा कि यहां पर आपने आधार कार्ड नहीं छोड़ा। मेरे पास दिनांक 24 सितम्बर 2021 को फोन आया कि आप अपने फोन का बिल भरो नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तो मैंने उनसे कहा कि मुझे वो नंबर बताए जिसका बिल पैंडिंग बता रहे है। तो उन्होंने मुझे बताया कि फोन नंबर 9991005307 का बिल पेंडिंग है। मैने कहा कि यह मेरी सिम नहीं है।

दूसरे के आधार कार्ड पर सिम निकलवाने के मामले में मोबाइल स्टोर संचालक गिरफ्तार

इसके बाद मैने वीआई (VI) Care माडल टाउन पर जाकर पड़ताल की तो पता लगा कि देवेन्द्र ने मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग करके धोखा-धड़ी करके मेरे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके दूसरे की फोटो लगाकर काफी सिम जारी की हुई है। मुझे अंदेशा है कि इस आदमी ने मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग करके और कंपनियों की सिम जारी करवा रखी है। पुलिस ने दुष्यंत की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कल मामले में आरोपी देवेन्द्र को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा चार सिम कार्ड बरामद किए हैं।