युवक के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना खोल के अंतर्गत कुंड चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गाँव गाणियार निवासी अजय उर्फ शाका व जिला रेवाड़ी के कसोला निवासी ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। गौरतलब है कि पुलिस मामले में इससे पहले चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मनेठी निवासी राहुल यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 25 नवंबर 2021 को वह अपने बच्चों को अपनी गाड़ी से स्कूल से लाने के लिए जा रहा था। जब वह कुंड बैरियर पर पहुंचा तो तरुण, वरुण, जितेंद्र उर्फ टोनी अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर आए और उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने राहुल के साथ डंडे व लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की थी। राहुल यादव ने आरोपियों पर उनकी कार से ढाई लाख रुपए की नगदी चोरी करके ले जाने, हथियार दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता राहुल के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अदालत में दो-तीन मामले चल रहे हैं। जिसको लेकर आरोपियों ने राहुल यादव के साथ मारपीट करके अदालत में उनके खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपी जितेंद्र उर्फ टोनी, वरुण, श्याम सुंदर उर्फ भोला और तरुण उर्फ मोनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए कुंड चौकी पुलिस ने दो और आरोपियों निवासी अजय उर्फ शाका निवासी गाँव गनियार जिला महेन्द्रगढ़ व ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी निवासी कसौला जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।