रेवाड़ी के गाँव टांकड़ी में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में बावल थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में समाने आया है कि दोनों आरोपी मरने वाले शख्स से पैसे लेकर दौबारा शादी कराने का झाँसा लेकर रेवाड़ी लायें थे. जब शादी ना होने के कारण पैसे वापिस मांगे गए थे दोनों आरोपियों ने उसके सिर में चोट मारकर मौत के घाट उतार दिया और शव की पहचान ना हो उसके लिए शव को जलाने का प्रयास भी किया गया.
आपको बता दे कि राजू नाम का 45 वर्षीय शख्स यूपी के हाथरस का रहने वाला था. जिसे यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले अंकित और और अजय नाम के दो युवक दौबारा शादी कराने का झाँसा देकर रेवाड़ी लायें थे. शादी कराने की एवज में दोनों आरोपियों ने तीस हजार रूपए लिए थे. राजू के साथ उसकी 16 साल की बेटी भी रेवाड़ी आई थी. जो दो दिन पहले बावल के जलियांवाला स्थित एक किराए के कमरे में रुक गए. राजू को लगा कि दोनों युवक झूठ बोल कर रेवाड़ी लेकर आयें है तो उसने पैसे वापिस मांगना शुरू किया. जिसके बाद गुरूवार रात को अंकित और अजय दोनों राजू को किसी बहाने से टांकडी के पहाड़ में ले गए. जहाँ बने एक कमरे में अजय और अंकित दोनों ने मिलकर राजू के सिर में पत्थर से वार करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिर शव की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया.
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं की तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और शव की पहचान के लिए भी कोशिश की गई. जिसके बाद शुक्रवार शाम को एक लड़की ने अपने पिता के लापता होने की सुचना दी. जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई और शक के आधार पर अंकित और अजय दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया. दोनों आरोपी चेन ठीक करने का काम करते है. जिनमें से एक युवक बावल की एक निजी कम्पनी में पहले काम कर चूका था. इसलिए वो राजू नाम के शख्स को रेवाड़ी लेकर आये थे.
बहराल पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है और दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि गहनता से पूछताछ की जा सकें.