बावल रोड़ स्थित एक अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए माडल टाउन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गांव आशियाकी पांचोर निवासी गौरव यादव उर्फ दीपक व राजस्थान के जिला अलवर के कोटकासिम सब्जी मंडी निवासी भूपेंद्र उर्फ लालू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता प्रधान सिपाही संदीप कुमार ने बताया कि जिला अलवर के गांव सलारपुर निवासी नरेश यादव ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 30.01.2022 को मैं रेवाड़ी शिव हार्ट हस्पताल मे आया था। मैंने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के बाहर खड़ी की हुई थी। मैं अंदर अस्पताल में चला गया और कुछ समय पश्चात बाहर आया तो मेरी बाइक वहा से गायब थी।
माडल टाउन थाना पुलिस ने नरेश यादव की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने गांव आशियाकी पांचोर निवासी गौरव यादव उर्फ दीपक व राजस्थान के जिला अलवर के कोटकासिम सब्जी मंडी निवासी भूपेंद्र उर्फ लालू को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से मोटरसाइकिल चोरी की चार अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमे चोरी की गई कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।