Home पुलिस झूठा निकला बावल में सीएससी संचालक से लूट का मामला

झूठा निकला बावल में सीएससी संचालक से लूट का मामला

67
0

झूठा निकला बावल में सीएससी संचालक से लूट का मामला

रेवाड़ी अपडेट ( संजू कौशिक) बावल इलाके में सोमवार सुबह सीएससी संचालक से हुई लूट का मामला फर्जी पाया गया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि झूठी शिकायत देने वाले यश रुस्तगी पर कर्जा है. जिस कर्जे को वसूलने के लिये लेनदार दबाव बना रहे थे. जिन्हें गुमराह करने के लिए यश ने लूट की झूठी कहानी बना दी. लेकिन पुलिस जाँच में यश का झूठ पकड़ा गया है. जिसके खिलाफ झूठी शिकायत देने के चलते कार्रवाई की जायेगी.

 

आपको बता दें कि सोमवार सुबह सूचना आई थी कि बावल के तिवाड़ी मोहल्ला निवासी यश रुस्तगी के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. यश ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि उसने तहसील के सामने सीएससी सेंटर खोला हुआ है. सुबह वो रोजाना की तरह कार में सवार होकर दुकान पर जा रहा था कि बावल ओद्योगिक क्षेत्र के पीछे के रस्ते पर तीन बाइकों पर सवार होकर 9 लोग आयें , जिन्होंने हथियार दिखाकर उसके पास से 22 हजार रूपए और मोबाइल फोन छीन लिया.

झूठा निकला बावल में सीएससी संचालक से लूट का मामला

पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर नाकेबंदी की और सीआईए टीमों को एक्टिवेट किया गया. जिसके बाद जैसे-जैसे पुलिस की जाँच आगे बढ़ी तो पाया गया कि पूरी मामला ही फर्जी है. जिस मोबाइल फोन को छिनकर ले जाने की यश ने शिकायत दी थी. उसका वो फोन तो उसके घर से ही बरामद हुआ है और पैसे उसके पास थे ही नहीं.

पुलिस जाँच में पकड़ा गया झूठ

पुलिस ने झूठी शिकायत देने वाले यश से सख्ती से पूछताछ कि तो उसने खुद कबूल कर लिया है कि उसने पुलिस को झूठी शिकायत दी थी. वो सब इसलिए किया क्योंकि उसपर कर्जा है. कर्ज देने वाले लोगों को गुमराह करने के लिए उसने ये पूरी कहानी बनाई थी. बहराल पुलिस ने इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. ऐसे में अब यश के खिलाफ झूठी शिकायत देने के मामले में कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.