Home पुलिस टाटा 407 गाड़ी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

टाटा 407 गाड़ी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

92
0

टाटा 407 गाड़ी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में रात के समय घर के सामने खड़ी टाटा 407 गाड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हाल आरोपी अन्य लूट के मामले में भोंडसी जेल मे बंद था। आरोपी की पहचान नूंह जिला के गांव चिला निवासी आकिल के रूप मे हुई है।

 

चोरी की इस वारदात की जांच कर रहे एएसआई प्रीतम ने बताया कि 1/2 जून की रात गुजर घटाल निवासी राकेश अपनी टाटा 407 गाड़ी घर के सामने खड़ी की हुई थी। रात को ही उक्त आरोपी गाड़ी चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। वारदात के बाद ही पुलिस ने चोरी हुई टाटा 407 गाड़ी को बरामद कर लिया था। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था।

टाटा 407 गाड़ी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी किसी अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद है। वहां से जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में एक आरोपी राहुल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है।