सीआईए रेवाड़ी ने सट्टा खाईवाली करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 6580/- रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के उत्तम नगर निवासी जयप्रकाश के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जयप्रकाश निवासी नजदीक ICE फैक्ट्री उत्तम नगर रेवाड़ी जो सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। आज वह उत्तम नगर में अपनी दुकान के सामने खड़े होकर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो पकड़ा जा सकता है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति सट्टा खाईवाली कर रहा था। जिसे पुलिस ने काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम जयप्रकाश निवासी नजदीक ICE फैक्ट्री उत्तम नगर थाना मॉडल टाऊन जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 6580/- रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।