उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने विभिन्न प्रकार से उत्पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए प्रदेशभर में ‘वन स्टाप सेंटर’ खोले हुए है , जिनका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि वन स्टॉप सैंटर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का कार्य करें। डीसी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 181 का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें।
सखी सेंटर योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, तेजाब पीड़ित, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर क्राइम, मिसिंग, किडनैपिंग,दहेज आदि पीड़ित महिलाओं व लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर पर तत्काल मदद मुहैया करवाई जाती हैं।
पीड़ित महिलाओं को एक फ़ोन कॉल पर तत्काल मदद, पीड़ित महिलाओं के लिए मेडिकल जाँच इलाज की व्यवस्था, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना, आपात स्थिति में रहने-खाने और ईलाज की सुविधा उपलब्ध, सेंटर में क़ानूनी सलाह के लिए वकील उपलब्ध कराना, साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को मनौवैज्ञानिक परामर्श और काउन्सलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।