बावल थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से तीन गायों को मुक्त करा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के अलापुर निवासी सैकुल व मिर्जापुर निवासी जाकिर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
जांचकर्ता ने बताया कि गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाडी में गो-तस्कर द्वारा गायें भर कर कोटपुतली से मेवात ले जाई जा रही है। गोरक्षा दल की टीम ने कांटा लगा कर दाधिया की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी का टायर पंचर कर दिया। इसके बाद भी आरोपी अपनी पिकअप गाड़ी को भगाते रहे। गोरक्षा दल के सदस्यों ने पीछा किया तो पथराव व बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। टायर पंचर होने के कारण गौ-तस्करों ने अपनी गाड़ी रोक दी ओर भागने का प्रयास किया। गोरक्षा दल के सदस्यों ने दो आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया।
सूचना के बाद बावल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से तीन गायों को मुक्त करा उपचार के लिए गोशाला भेज दिया। पुलिस ने गोरक्षा दल के सदस्य आशु की शिकायत पर गो संवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सैकुल व जाकिर को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।