रेवाड़ी में बीती रात गौ तस्करों का गौ रक्षा दल की टीम से सामना आ हो गया. जहाँ गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गौ तस्करों का पीछा किया और दो गौ तस्करों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि तीन गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि गौ तस्कर पीछा कर रही गौ रक्षा दल की टीम पर पत्थराव कर रहे है और कांच को बोतले फेंक रहे है.
आपको बता दें कि रेवाड़ी में गौ तस्करी के मामले अक्सर सामने आते है. गौ तस्करों को रोकने के लिए गौ रक्षा दल की टीम भी रात में मुस्तैद रहती है. बीती रात बावल गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान के कोटपूतली से एक पिकअप गाडी में गायों को भरकर बावल के रस्ते मेवात ले जाया जा रहा है. जिस सूचना के आधार पर गौ रक्षा दल के सदस्य पावटी गाँव के पास मौजूद थे. तभी दाधिया की तरफ से आ रही गौ तस्करों की पिकअप गाड़ी के आगे काँटा डालकर रुकवाने की कोशिश की गई.
लेकिन गौ तस्कर टायर फटने के बावजूद पिकअप गाड़ी को भगा ले गए. गौ रक्षा दल की टीम ने गौ तस्करों का पीछा भी किया. जिसकी वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता टायर फटने के बावजूद किस कदर गाडी को दौड़ाया जा रहा है. गौ तस्कर पत्थराव कर रहे है. लेकिन गौ रक्षा दल के युवा गौ तस्करों की गाडी का पीछा करते रहे , जिसके बाद पिकअप गाडी कच्चे रस्ते में फंस गई और गौ तस्कर भगाने लगे, जहाँ दो गौ तस्करों को युवाओं ने काबू कर लिया . जबकि तीन गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए.
इस मामले में गौ रक्षा दल के सदस्य आशू की शिकायत पर पुलिस ने गौ संवर्धन अधिनियम व् पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज बावल थाना में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने राजस्थान के जिला अलवर के अलापुर निवासी सैकुल और मिर्जापुर निवासी जाकिर को गिरफ्तार किया है. जिनसे एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई और तीन गायों को मुक्त कराया गया है. डीएसपी बावल राजेश कुमार ने कहा कि जो तीन आरोपी फरार है उनकी पहचान भी पकडे गए आरोपियों ने बताई है. जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बहराल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि गहनता से पूछताछ की जा सकें.