खोल थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फरीदाबाद जिले के प्याला निवासी विजयपाल के रुप में हुई है।
जानकारी देते हुए जांचकर्ता एचसी मनोज ने बताया कि संजय कुमार पुत्र श्री भोडुराम गांव टींट जिला रेवाड़ी ने शिकायत दी की मैंने मामडिया ठेठर टी प्वाइंट पर मिठाइयों की दुकान कर रखी है मै रविवार दिनांक 13.02.2022 को अपनी दुकान पर काम कर रहा था मेरी मोटरसाइकिल HR 36AB 9359 मार्का CD DELUXE जो दुकान के सामने बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी थी।
समय करीब 3.30 बजे PM पर एक व्यक्ति आया और मेरी मोटरसाईकिल पर बैठ गया। फिर अपनी जेब से चाबी निकाली तथा मोटरसाइकिल स्टार्ट करके ले जाने की कोशिश की तो मैंने उसको काबू करके उसको पकड़ लिया। पुलिस ने संजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में आरोपी विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया।