पंजाब से स्क्रैप के तीन लाख रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव कसौला निवासी शमशेर के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी कपिल अपनी शिकायत में कहा था कि वह स्क्रैप का काम करता है। स्क्रैप का माल रेवाड़ी से इकट्ठा करके शमशेर पुत्र धर्मपाल निवासी कसौला की में पंजाब गोविंदगढ़ भेजता था। शमशेर पहले भी गाड़ी खाली करके माल के पैसे लाता था। दिनांक 6 दिसंबर 21 को मैंने अपना स्क्रैप का माल उस गाङी में भरके आकाश निवासी गोबिन्दगढ के पास भेजा था तथा उसने माल वहा खाली करके दिनांक 7-12-21 को आकाश से मेरी बात करवाई और मैंने आकाश को कहा कि इसको 3 लाख रुपया देदे जो और आकाश ने मेरे कहने पर शमशेर को 3 लाख रुपया दे दिया और शमशेर ने कहा कि मै रेवाड़ी आकर पैसे आपको दे देगा। शमशेर ने अभी तक मुझे कोई पैसे नहीं दिये और मै उसके घर पर पैसे मांगने गया तो शमशेर घर पर नहीं था।
शहर थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया।