हरियाणा और राजस्थान में इन दिनों ऐसा गिरोह सक्रिय है जो शादी के नाम पर लोगों को ठग रहा है। अब एक ऐसा ही मामला हिसार में सामने आया है। हांसी में हिसार चुंगी के समीप स्थित वकील कालोनी से एक नवविवाहित दुल्हन के नकदी और गहने लेकर फरार हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिनकी शादी की उम्र होने के बावजूद शादी नहीं हो पा रही हो। ऐसे बिचोलिए लड़के वालों से मोटी रकम वसूल करके अज्ञात लड़की के साथ उसकी शादी करवा देते हैं। और ऐसी दुल्हनें शादी के बाद मौका मिलते ही नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर घर से फरार हो जाती हैं। हरियाणा में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। कई केस में लुटेरी दुल्हन पकड़ी भी गई हैं।
दुल्हन के पति धर्मेंद्र ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार 17 फरवरी को पंजाब के फिरोजपुर जिला के गांव डौना मटर निवासी 21 वर्षीय हरप्रीत कौर के साथ हमारी प्रथा व रीति रिवाज के अनुसार गुरुद्वारे के अंदर शादी हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी 18 फरवरी शाम को लगभग 7 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। धर्मेंद्र ने बताया कि घर से जाते वक्त हरप्रीत अपने साथ आधा तोला की कानों की सोने की दो बाली और घर से 3 हजार रूपये नगद वह अपने 3 से 4 सुट लेकर चली गई है।
अन्य मामले में हिसार के आजाद नगर निवासी गोबिंद ने बताया कि 22 दिसंबर को उसकी शादी यूपी की पायल के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक पायल ठीक-ठाक उनके घर रही। फिर एक दिन जब गोबिंद घर से बाहर गया तो पायल सभी गहने और नकदी लेकर घर से भाग गई।