Home पुलिस ब्रास मार्केट में दो भाईयों पर हमला कर लूटपाट करने का मामला

ब्रास मार्केट में दो भाईयों पर हमला कर लूटपाट करने का मामला

84
0

ब्रास मार्केट में दो भाईयों पर हमला कर लूटपाट करने का मामला

शहर की ब्रास मार्केट में एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम पर दो भाईयों पर हमला कर मारपीट करने व बिना पैसे दिए कपड़े ले जाने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पांच आरोपियों से रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां व डंडे बरामद किए है। पुलिस ने वारदात करने वाले पांच आरोपी गांव भवाड़ी निवासी देवेंद्र उर्फ देवी, विनय उर्फ कालू, गजेंद्र उर्फ अभय सिंह, अमन व सुनील को गिरफ्तार किया था।

 

जांचकर्ता सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज एएसआई अजय ने बताया कि करनावास निवासी जय भगवान ने अपनी शिकायत में बताया कि कि उनकी जे बी कलेक्शन के नाम से ब्रास मार्केट रेवाड़ी में शोरूम है। 15 फरवरी, 2022 को समय करीब शाम साढ़े सात बजे मैं व मेरा बड़ा भाई पवन व दुकान में अन्य चार नौकर मनीष, हिमांशु चिन्टू व सागर मौजुद थे। इसी दौरान दो लड़के हमारी दुकान के अन्दर आये और कहने लगे कि कपड़े दिखाओ। जो हमने उनको कपड़े दिखा दिए और उन्होंने कपड़े पसंद कर लिये और हमने भाव बता दिया।

ब्रास मार्केट में दो भाईयों पर हमला कर लूटपाट करने का मामला

मैने उनको पेमेंट के लिए बोला तो दोनों लड़के हमे धमकी देने लगे कि आप कपड़े भी दोगे व पैसे भी दोगे। जब मैंने उनको मना किया तो उन्होंने फोन करके और अन्य लड़के बुला लिए। उनमें से एक लड़का जिसका नाम गजेन्द्र निवासी भवाड़ी है, जिसको मैं जानता हूँ। क्योंकि वो मेरे साथ स्कूल मे पढ़ता था। बाद मे आये लड़को के हाथ में लकड़ी के बैंसे थे, उन्होंने आते ही हमारे साथ मारना-पीटना शुरू कर दिया। झगड़े को देखकर हमारे नौकर डर के मारे चारों बाहर चले गये और उन लोगो ने मुझे व मेरे बड़े भाई पवन को अपने अपने हाथ में लिये इन डंडों से काफी चोटे मारी। वे लड़के गाड़ी में सवार होकर आए थे।

 

माडल टाउन थाना पुलिस ने जय भगवान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों गांव भवाड़ी निवासी देवेंद्र उर्फ देवी, विनय उर्फ कालू व गजेंद्र को बृहस्पतिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अमन व सुनील को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी थार, बोलेरो, स्विफ्ट कार व डंडे बरामद किए है।